चीन में कोरोनावायरस से अब तक 130 के पार पहुंच चुकी है। भारत उन टॉप 30 देशों में शामिल हैं, जहां चीन से फैले कोरोनावायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है। ब्रिटेन की साउथहैम्पटन यूनिवर्सिटी ने चीन से दूसरे देशों जाने वाले यात्रियों के अध्ययन के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। इस बीच, इंडिगो ने 1 फरवरी से 20 फरवरी के बीच दिल्ली और बेंगलुरु से चीन जाने वाली उड़ानें कैंसल कर दी हैं। ब्रिटिश एयरवेज ने तत्काल प्रभाव से चीन जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इसके अलावा रूस की यूराल्स एयरलाइन ने भी यूरोप के कुछ शहरों में जाने वाली फ्लाइट कैंसल कर दी हैं।
भारत समेत 30 देशों में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा, इंडिगो ने चीन की उड़ानें रद्द कीं; एप्पल-टोयोटा ने काम रोका