अगर सेगमेंट के हिसाब से बात करें, तो घरेलू यात्री वाहन बिक्री फरवरी माह में 7.61 फीसदी गिरकर 2,51,516 यूनिट पर आ गई है। यह आंकड़ा फरवरी 2019 में 2,72,243 यूनिट था। अगर प्रोडक्शन की बात करें, तो अप्रैल से फरवरी के दौरान कुल 20,498,128 वाहनों का उत्पादन हुआ। इसमें पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और थ्री व्हीकल, क्वाड्रिसाइकिल और टू-व्हीलर शामिल हैं, जो कि पिछले अप्रैल से फरवरी के दौरान 24,358,082 यूनिट थी। ऐसे में इस साल अप्रैल से फरवरी के दौरान वाहन उत्पादन में करीब 13.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
घरेलू यात्री वाहन बिक्री में 7.61 फीसदी की गिरावट