भारतीय वाहन इंडस्ट्री में सुस्ती का माहौल कायम है। हर माह की तरह फरवरी में वाहन बिक्री के आंकड़े निराश करने वाले रहे। सोसायटी ऑफ इंडियन मोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल फरवरी माह में घरेलू वाहन बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सियाम के डाटा के मुताबिक पिछले साल के 20,34,597 यूनिट के मुकाबले इस साल फरवरी में कुल 16,46,332 वाहनों की बिक्री हुई। इससे पहले इसी साल जनवरी में वाहन बिक्री 13 फीसदी से गिरकर 17,39,973 यूनिट पर आ गई थी, जो पिछले जनवरी 2019 में 20,19,253 यूनिट थी।
वाहन बिक्री को नही मिल रही रफ्तार, फरवरी में फिर 19 फीसदी की गिरावट दर्ज